December 23, 2024

निर्भीक कलम

सच कलम से

अल्मोड़ा जिले में दुर्गम क्षेत्रों में शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत व राजकीय इंटर कॉलेज खूंट अल्मोड़ा में लगाए गए विधिक जागरूकता शिविर

निर्भीक कलम

अल्मोड़ा : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र स्थित शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत व राजकीय इंटर कॉलेज खूंट अल्मोड़ा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को “माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक-29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत” व ई-पहल जैसे ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग, यौन उत्पीड़न,कार्यस्थल पर महिलाएँ (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013,संक्षिप्त PoSH अधिनियम, बाल श्रम, रिवेंज पोर्न,साइबर स्टाकिंग,साइबर बुलिंग, साइबर सैल नं 1930,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,6 से 14 वर्ष के बच्चों की अनिवार्य शिक्षा,पोक्सो अधिनियम, गुड टच व बैड टच, नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2015,असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याण योजनाऐं, “श्रमिक सुविधा केंद्र” (कानूनी सेवा क्लिनिक), श्रम कानूनों, न्यूनतम मजदूरी,कामगार मुआवजा अधिनियम,साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों, पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम, जंगलों में लगने वाली आग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान, वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, निशुल्क विधिक सहायता, गौरा शक्ति एप, नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव,नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS आदि जानकारी दी गई।

शिविर में निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गई।
इन शिविरों में विघालय के प्रधानाचार्या, शिक्षकगण व पैरा लीगल वालिंटियर दीपा आर्या व शोभा लोहनी उपस्थित रहें।

You may have missed