निर्भीक कलम
गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के समक्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि ने ‘‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’’ योजना के तहत चल रहे शोध कार्य की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। उत्तरांचल विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘उद्योग 4.0 और सतत विकास’’ विषय पर शोध किया जा रहा है। कुलपति ने बताया कि इस शोध का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड में सतत विकास से जुड़ी समस्याओं की पहचान करना और उनके समाधान के लिए उद्योग 4.0 की तकनीकों का उपयोग करना है।
राज्यपाल ने कहा कि उद्योग 4.0 और सतत विकास के क्षेत्र में किया जा रहा यह शोध बेहद महत्वपूर्ण है, इससे न केवल नई तकनीकों का लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय को इस शोध के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय उपस्थित रहे।
More Stories
एनरोल मी नाउ द्वारा विकासनगर में सफलतापूर्वक आयोजित एजुकेशनल फेयर 2025-26
safe drugs: safe life campaign के तहत जनपद देहरादून में मेडिकल स्टोरों में छापेमारी
यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया स्वतः संज्ञान, एसएसपी को दिए गंभीर जांच के निर्देश