निर्भीक कलम
देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने Y.E.D.A (Young Entreprenuers Dynamic Association, Dehradun) के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी YEDA सदस्यों को बधाई दी और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। संस्था के द्वारा अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंद परिवारों को 130 कूलर प्रदान किए। देश को भविष्य में दिशा देने वाले 100 मेधावी स्कूली छात्रों को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई।
कार्यक्रम में आये सहभागियों ने महिलाओ द्वारा संचालित कुटीर उद्योग की प्रदर्शनी और बिक्री स्टॉल से उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पाद खरीदे।
कार्यक्रम में नरेश बंसल (राज्यसभा सांसद), खजान दास (विधायक राजपुर), सिध्दार्थ अग्रवाल (भाजपा महानगर अध्यक्ष) उपस्थित रहे एवं युवा संस्थान के प्रयासों की सराहना करी।
More Stories
गंगधारा, एक अविरल प्रवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न राज्यपाल ने कहा इस प्रकार के मंथन और संवाद से समाज की चुनौतियों के स्थायी समाधान निकलेंगे
डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक,हफ्तों का विमर्श हुआ माइक्रोप्लान में तब्दील, किए गए विधिवत् आदेश
दून विश्वविद्यालय, में गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम आयोजित