January 11, 2025

निर्भीक कलम

सच कलम से

राजकीय स्नातकोत्त्तर महाविद्यालय जहरीखाल में युवा संसद का आयोजन

निर्भीक कलम

देहरादून : भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग, उत्तराखंड शासन के निर्देशों के क्रम में निदेशक उच्च शिक्षा, उत्तराखंड के आदेश के अनुपालन में भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्त्तर महाविद्यालय जहरीखाल में आज युवा संसद का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा भारतीय संसद के एक दिन की कार्यवाही का नाट्य रूपांतरण प्रदर्शित किया गया, जिसमें अनुष्का लोकसभा अध्यक्ष, रिया महासचिव, नवनीत रावत प्रधानमंत्री, साक्षी गृहमंत्री, तनीषा वित्त मंत्री, रागिनी पर्यावरण मंत्री, साक्षी महारा शिक्षा मंत्री एवं पूनम भंडारी ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। लोक सभा अध्यक्ष के रूप में अनुष्का ने सदन की कार्यवाही का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात प्रश्नकाल का प्रदर्शन किया गया। प्रश्न काल में युवा सांसद धर्मेंद्र, प्रतीक कुमार, नेहा एवं नेता प्रतिपक्ष पूनम के द्वारा हर घर नल योजना, पर्यावरण, नई शिक्षा नीति एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के संबंध में प्रश्न पूछे गए जिनका संबंधित युवा मंत्रियों द्वारा जवाब दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अजय रावत ने किया। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से लाई गई राष्ट्रीय युवा सांसद योजना NYPS के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम संबंधी फीडबैक भी दिया। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रा नेहा ने बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम का समापन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर एल. आर. राजवंशी ने छात्र-छात्राओं के जीवंत अभिनय की प्रशंसा की तथा छात्र-छात्राओं को राजनीतिक चेतना तथा मूल्य के प्रसार के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को अत्यंत उपयुक्त बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. एस. पी. मधवाल, डॉ. आर. के. द्विवेदी, डॉ. कमल कुमार, डॉ वंदना ध्यानी बहुगुणा, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. अर्चना, डॉ. शिप्रा, डॉ. मानसी, डॉ नेहा, डॉ. वीरेन्द्र कुमार सैनी, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. विक्रम, डॉ. नवीन, रूप सिंह, तारा सिंह उपस्थित रहे।