September 21, 2025

निर्भीक कलम

सच कलम से

महिला प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी से की मुलाकात, जनसमस्याओं के समाधान का मिला भरोसा

निर्भीक कलम

कोटद्वार। विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी से उनके आवास पर मिला। महिलाओं ने पानी, बिजली, सड़क और सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और इनके शीघ्र समाधान की मांग की।महिलाओं ने बढ़ती अव्यवस्थाओं और प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में पानी की पाइपलाइन, बिजली के पोल और जर्जर सड़कों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इस पर नेगी जी ने गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री नेगी ने कहा कि वे जल्द ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे और इन समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के मुद्दों पर वे हमेशा तत्पर रहते हैं और यदि जरूरत पड़ी तो बड़ा जनआंदोलन भी किया जाएगा।इस मौके पर श्रीमती रजनी देवी, ललिता देवी, सीमा चौहान, रश्मि शर्मा, अदिति बिंजौला, बबली नेगी, सरिता रावत, ललिता कंडवाल आदि महिलाएं शामिल रहीं। उन्होंने बताया कि कई इलाकों में पानी की पाइपलाइन उपलब्ध नहीं है, बिजली के पोल दूर होने से आंधी-बारिश में तार टूटने की समस्या रहती है, वहीं कई कॉलोनियों की सड़कें बदहाल स्थिति में हैं।
नेगी जी ने कहा कि वे इन सभी मुद्दों को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका धर्म है और जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव संघर्षरत रहेंगे।