निर्भीक कलम
अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के सभागार में स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ जनसंवाद क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर डीजीपी का स्वागत किया गया।
जनसंवाद में नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापार मण्डल, बार एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, डे केयर सेन्टर अल्मोड़ा, रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा, होटल एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति, साईबर अपराधों, गस्त /पेट्रोलिंग के सम्बन्धी समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया, जिन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों द्वारा ऐसे जनसंवाद कार्यक्रम थाना क्षेत्रों में किये जाने चाहिए हेतु सुझाव दिये गये जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। वही नशा उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही कर नशे में लिप्त युवाओं की काउंसिलिंग कराने, महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने तथा थाना क्षेत्र में समय-समय पर जनसंवाद का कार्यक्रम का आयोजन किये जाने का आश्वासन दिया।
वहीं पुलिस महानिदेशक ने कहा कि नशे में फंसे युवाओं की काउन्सिलिंग कर मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना हमारा ध्येय है, यदि कोई पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया, या नशा कारोबारी को सहयोग करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
पुलिस महानिदेशक द्वारा उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों को नये कानूनों के बारे में भी जागरुक किया गया और प्रत्येक थानों में एक अलग से सभी सुविधाओं युक्त महिला डैस्क बनाया जायेगा जिसमें महिला कार्मिकों की नियुक्त की जायेगी। जिससे पीड़ित महिलायें अपनी समस्या को बेझिझक बता सकेगें।
कार्यक्रम का मंच संचालन उ0नि0 कुमकुम धानिक द्वारा किया गया।
पत्रकार वार्ता-
पत्रकार बंधुओं के साथ आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस महानिदेशक महोदय ने कहा कि अपराध का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिये, पुलिस को साक्ष्य देखकर ही कार्यवाही करनी चाहिये। उत्तराखण्ड मित्र पुलिस सभ्य नागरिकों के लिये है अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जायेगा।
• मित्र पुलिस के बाद अब ईको फ्रेन्डली बनेगी उत्तराखण्ड पुलिस- वर्तमान में प्रशासनिक भवनों में सोलर पावर व रेन हार्वेन्स्टिंग प्रस्तावित हैं।
• निर्माण कार्यों का निरीक्षण, अपराध गोष्ठी में दिये गए निर्देशों के बारे में जानकारी दी गयी।
• गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाने, गुंडे बदमाश तथा फरार अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु कहा गया। महिला सुरक्षा के सम्बन्धी सवाल के जवाब में कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यावाही की जायेगी।
More Stories
गंगधारा, एक अविरल प्रवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न राज्यपाल ने कहा इस प्रकार के मंथन और संवाद से समाज की चुनौतियों के स्थायी समाधान निकलेंगे
डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक,हफ्तों का विमर्श हुआ माइक्रोप्लान में तब्दील, किए गए विधिवत् आदेश
दून विश्वविद्यालय, में गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम आयोजित