September 21, 2025

निर्भीक कलम

सच कलम से

समाज में बढ़ते हुए नशे पर लगाई जाये रोक : भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज

 

निर्भीक कलम

देव भूमि उत्तराखण्ड के दुगडडा में भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें, महिला सशक्तिकरण, स्किल डवलपमेंट, घरेलू हिंसा, समाज में टूटते हुए रिश्तों व बढ़ते हुए नशे पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई ।

टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशे ने हर घर तक अपना जाल बिछा लिया है और जिसकी वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं और समाज में अराजकता का माहौल है जिससे छुटकारा पाने के लिए हम सभी को अपने परिवार को नशा मुक्त करना होगा, उन्होंने बताया कि उनकी टीम पिछले पाँच वर्षों से नशे के ख़िलाफ़ “हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार” मिशन के तहत काम कर रही है जिसमें युवा और महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
दीपा सुन्द्रियाल, भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज प्रदेश महासचिव उत्तराखण्ड ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में सभी महिलाओं को जानकारी दी और टीम का विस्तार करते हुए अनीता रावत को जिला अध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल व अन्जू धस्माना को जिला प्रभारी, पौड़ी गढ़वाल नियुक्त किया।

अनीता रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पौड़ी गढ़वाल से टीम से अभी तक हजारों की संख्या में महिलाएं जुड़ चुकी हैं और लगातार जुड़ रही हैं ।
जिला प्रभारी अन्जू धस्माना ने टीम के विस्तार का प्लान बताते हुए कहा कि जिले के सभी गाँवों और शहरों से महिलाओं को जागरूक कर टीम से जोड़ा जा रहा है वह दिन दूर नहीं जब हर घर से महिलाएं इस टीम जुडी होंगी !
सभा की आयोजक निशि शर्मा ने बाहर से आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और आस पास से आयी सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया व भविष्य में इस तराह के और भी जागरूकता कार्यक्रम कराने का आश्वासन दिया।

मीटिंग में दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया जिनमें मुख्य रूप से निशि चौधरी, शिखा डबराल, पवन रानी, मिनाक्षी अग्रवाल, रेखा देवी, रामी देवी, जया देवी, अनीता कोटनाला, विजय लक्ष्मी, ममता देवी, सलोनी, प्राची, कीर्ति, सिद्धि देवी, अनु डेविड, रामेश्वरी देवी, भगवती नेगी, पूनम रावत, सरोजनी देवी, ज्योति देवी, विनीता, प्रीति आदि शामिल रहीं ।