निर्भीक कलम
कोटद्वार: कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात से जारी बारिश के कारण मालन नदी में आए तेज बहाव से तल्ला मोटाढ़ाक-हल्दूखाता मोटर मार्ग पर नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण भाबर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले साल की बारिश में मालन नदी पर बना पुल टूट गया था। प्रशासन की ओर से भाबर क्षेत्रवासियों के आवागमन के लिए तल्ला मोटाढ़ाक-हल्दूखाता मोटरमार्ग पर मालन नदी में ह्यूग अगला पाइप डालकर वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया था।
लेकिन शुक्रवार रात से जारी बारिश के कारण नदी में आए तेज बहाव से वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
दूसरी ओर भाबर क्षेत्र की जनता मालन पुल को समय पर बनवाने की लगातार गुहार कर रही थी, लेकिन प्रशासन के लचर रवैये के कारण पुल नहीं बन पाया। मनोहर लाल, विजय सिंह, अजय कुमार, संजय सिंह और अमित कुमार ने आरोप लगाया कि बरसात से निपटने के लिए प्रशासन की कोई तैयारी नहीं है। इसलिए भाबरवासियों को इस साल की बरसात में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
More Stories
गंगधारा, एक अविरल प्रवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न राज्यपाल ने कहा इस प्रकार के मंथन और संवाद से समाज की चुनौतियों के स्थायी समाधान निकलेंगे
डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक,हफ्तों का विमर्श हुआ माइक्रोप्लान में तब्दील, किए गए विधिवत् आदेश
दून विश्वविद्यालय, में गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम आयोजित