निर्भीक कलम
कोटद्वार: कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात से जारी बारिश के कारण मालन नदी में आए तेज बहाव से तल्ला मोटाढ़ाक-हल्दूखाता मोटर मार्ग पर नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण भाबर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले साल की बारिश में मालन नदी पर बना पुल टूट गया था। प्रशासन की ओर से भाबर क्षेत्रवासियों के आवागमन के लिए तल्ला मोटाढ़ाक-हल्दूखाता मोटरमार्ग पर मालन नदी में ह्यूग अगला पाइप डालकर वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया था।
लेकिन शुक्रवार रात से जारी बारिश के कारण नदी में आए तेज बहाव से वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
दूसरी ओर भाबर क्षेत्र की जनता मालन पुल को समय पर बनवाने की लगातार गुहार कर रही थी, लेकिन प्रशासन के लचर रवैये के कारण पुल नहीं बन पाया। मनोहर लाल, विजय सिंह, अजय कुमार, संजय सिंह और अमित कुमार ने आरोप लगाया कि बरसात से निपटने के लिए प्रशासन की कोई तैयारी नहीं है। इसलिए भाबरवासियों को इस साल की बरसात में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
देहरादून ज़िले के विद्यालयों में कल अवकाश के आदेश