December 23, 2024

निर्भीक कलम

सच कलम से

चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद

निर्भीक कलम

पूरण सिह पुत्र रणबीर सिह निवासी वार्ड न0- 06, विवेक बिहार हरर्बटपुर, थाना विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोर के द्वारा उनकी हर्बटपुर स्थित दुकान के अन्दर गल्ले से 4000-5000 हजार रुपये व एक आधार कार्ड चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल धारा 305(A) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण/ अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना विकासनगर में पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01/11/2024 को घटना में शामिल अभियुक्त सद्दाम को चोरी की गई नगदी तथा अन्य सामान के साथ जैन बाग की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-*

1- सद्दाम निवासी 264 ढलीपुर, कोतवाली विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 34 वर्ष।

*बरामदगी*

01- 4500/- रुपये
02- आधार कार्ड

*पुलिस टीम :-*

1-उ०नि० विनय मित्तल, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
2-हे०का० सुधीर सैनी
3-का० बृजेश कुमार

You may have missed