निर्भीक कलम
मुख्यमंत्री की आदर्श चम्पावत की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की कड़ी में टनकपुर क्षेत्र में शारदा नदी खनन क्षेत्र को कंप्यूटर ऑन व्हील्स की सौगात मिली है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला खनन न्यास निधि से जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने शिक्षा विभाग के माध्यम से कंप्यूटर ऑन व्हील्स वाहन उपलब्ध कराया है, इस वाहन के संचालन का जिम्मा रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलेपमेंट सोसाइटी, रीड्स को दिया गया है जो कि खनन क्षेत्र के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करेगी,कंप्यूटर वाहन को सीएम कैम्प ऑफिस से विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर श्री रजवार ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री पूरी निष्ठा से समाज के प्रत्येक वर्ग की चिन्ता कर रहे हैं और पूरे मनोयोग से विकास की गंगा बहा रहे हैं, इस वाहन के माध्यम से नौनिहाल अपनी ज्ञान क्षमता में वृद्धि करेंगे, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश नित नए आयाम प्राप्त कर रहा है, उत्तराखंड राज्य को देश विदेश में ख्याति मिल रही है यह सब माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में संभव हो रहा है, कम्प्यूटर ऑन व्हील्स भी इसी का उदाहरण है जो कि समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास की सोच को दर्शाता है, रीड्स अध्यक्ष अनिल लोहनी ने बताया कि इस वाहन में दस कंप्यूटर सेट स्थापित है और यह वाहन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, कम्प्यूटर प्रशिक्षक द्वारा बच्चों को बेहतर ढंग से कंप्यूटर ज्ञान दिया जायेगा, यह वाहन नित प्रति खनन क्षेत्र में रहेगा और वहीं पर बच्चे इस वाहन का लाभ लेंगे अभी तक लगभग साठ बच्चे चिन्हित किए गए हैं, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया कि यह सुविधा प्रदान की और आदर्श चम्पावत की दिशा में हम आगे बढ़े, इस अवसर पर आदर्श चम्पावत के समन्वयक इंद्रेश लोहनी, भाजपा कार्यकर्ता मुकेश जोशी, अक्षत अग्रवाल, माजिद खान, हंसा जोशी, रवि प्रजापति, डी एल एम मदन राणा, रीड्स के अर्चना लोहनी , किरन गहतोड़ी, रजनी प्रजापति आदि उपस्थित रहे
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
देहरादून ज़िले के विद्यालयों में कल अवकाश के आदेश