December 22, 2024

निर्भीक कलम

सच कलम से

ओखलकांडा के पतलोट सड़क मार्ग में मैक्स के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत

 

निर्भीक कलम

नैनीताल : नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा के पतलोट सड़क मार्ग में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है सूचना पर मौके पर पहुची खनस्यू पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाककर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही एक मैक्स बुधवार देर शाम ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किमी पहले अनरबन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिर गई। इस हादसे में वाहन चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। उधर विधायक राम सिंह कैड़ा ने घायलों का हाल जाना। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पतलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे।

घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि उन्होंने हादसे की सूचना मुख्यमंत्री को दी है। साथ ही डीएम से मृतकों का पोस्टमार्टम पतलोट में ही कराने के लिए कहा है। विधायक ने प्रशासन से मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की देर रात 9.30 बजे तक पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली। हालांकि खनस्यू थानाध्यक्ष और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाए रखा।

सीओ सिटी सुमित पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही नजदीकी क्षेत्र खांसियों से पुलिस को मौके पर भेजा गया है. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है. फिलहाल स्थानीय लोग घटनास्थल पर रेस्क्यू कर रहे हैं. अभीतक 6 लोगों के मरने की ही पुष्टि हुई है. वहीं चार घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हेंं प्राथमिक उपचार दिया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।

दुर्घटना में इन लोगों की मौत हुई

वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30) पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी.

महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र.

पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट.

कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट.

उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट.

ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी की मौके पर मौत हो गई.

घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भेजा गया है.

You may have missed