निर्भीक कलम
आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 की रात्रि को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि घाट के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आनंद सिंह मेहता के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन पिथौरागढ़ क्षेत्रांतर्गत घाट के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।एक व्यक्ति को जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक का नाम*
रवि कुमार पुत्र श्री प्रकाश राम उम्र 28 वर्ष, निवासी-धमोड ऐचोली पिथौरागढ़।
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
देहरादून ज़िले के विद्यालयों में कल अवकाश के आदेश