निर्भीक कलम
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डिजिटल मार्केटिंग” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी| कार्यशाला के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने आभासीय माध्यम से जुड़कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया| उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजिटल मार्केटिंग आज के युग में व्यवसायों का अभिन्न अंग बन चुका है, और इस क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग क्रांतिकारी साबित हो रहा है। ए आई ने डिजिटल मार्केटिंग के परंपरागत तरीकों को बदलकर एक नई दिशा दी है, जिससे रोजगार के कई नए अवसर पैदा हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल मार्केटिंग का संयोजन केवल वर्तमान की जरूरत नहीं है, बल्कि भविष्य की दिशा भी तय कर रहा है। यह क्षेत्र रोजगार की अपार संभावनाओं के साथ उभर रहा है, जहाँ छात्र छात्राओं के लिए अनंत अवसर हैं। ए आई आधारित डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र कैरियर की उच्च संभावनाएँ और उन्नति के अनेक अवसर प्रदान कर रहा है। ए आई आधारित मार्केटिंग टूल्स की मदद से हम भविष्य के ट्रेंड्स का पूर्वानुमान लगा सकते हैं और उन पर कार्य कर सकते हैं।
प्रो जोशी ने कहा कि इस बदलते युग में ए आई और डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी रखना बेहद आवश्यक हो गया है। उद्योग जगत में आज उन पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो ए आई के साथ काम करने में दक्ष हैं और इसके द्वारा डिजिटल मार्केटिंग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की क्षमता रखते हैं। यह कार्यशाला आपको उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।
परिसर निदेशक प्रो एम एस रावत ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यशाला के माध्यम से छात्र छात्राएं को उन तकनीकों और विचारों से परिचित होंगे, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल मार्केटिंग के संगम से हमारे जीवन, व्यवसाय और उद्योग जगत को बदल रहे हैं। इस कार्यशाला का आयोजन इसलिए भी विशेष है क्योंकि हम उस समय में हैं जब ए आई हमारे आसपास के हर क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है और व्यवसायों को अपनी पहुँच को बढ़ाने के लिए इसे अपनाना अत्यावश्यक हो गया है।
कार्यशाला के संयोजक एवं आयोजक सचिव बी सी ए समन्वयक एवं गणित विभाग के डॉ गौरव वार्ष्णेय ने सञ्चालन करते हुए कार्यशाला में आयोजित होने वाले विभिन्न तकनीकी सत्रों की जानकारी दी| उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से छात्र छात्राएं न केवल ए आई और डिजिटल मार्केटिंग की बेहतर समझ लेकर जाएंगे, बल्कि आप इसे अपने करियर में लागू कर सकते हैं। आने वाले समय में, यह क्षेत्र तेजी से बढ़ेगा और छात्र छात्राओं के लिए लिए रोजगार की अनंत संभावनाएँ लेकर आएगा।
विशिष्ट अतिथि आई सी ए ऋषिकेश के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थी जो ज्ञान और अनुभव प्राप्त करेंगे, वह उनको एक सशक्त करियर की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने इस अवसर पर आयोजकों को ऐसे महत्वपूर्ण और अद्यतन विषय पर कार्यशाला का आयोजन की बधाई दी। यह समय आपकी शिक्षा और करियर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ए आई और डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले वर्षों में यह और भी महत्वपूर्ण होता जाएगा। यदि आप इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करते हैं, तो आपको रोजगार के अद्वितीय अवसर मिलेंगे।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ सन्देश शर्मा ने ए आई और डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को विस्तार के समझाया| उन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट जेनेरेशन, एनालिटिक्स, ए आई और ए आई टूल्स की जानकारी दी| उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समय आपके करियर और भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जिस तेजी से ए आई और डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र बढ़ रहा है, उसी तेजी से इसमें रोजगार के नए अवसर भी सामने आ रहे हैं।
इस अवसर पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो जी के धींगरा, कला संकायाध्यक्ष प्रो डी सी गोस्वामी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो कंचनलता सिन्हा, डी एस डब्लू प्रो पी के सिंह, प्रो दिनेश शर्मा, प्रो वी के गुप्ता, प्रो वी के श्रीवास्तव, प्रो अनीता तोमर, प्रो कल्पना पन्त, प्रो संगीता मिश्रा, प्रो पूनम पाठक, प्रो हेमलता मिश्रा प्रो वी एन गुप्ता, प्रो प्रो हितेन्द्र सिंह प्रो ए पी दुबे, डॉ एस के कुड़ियाल, डॉ श्रीकृष्ण नौटियाल, डॉ अरुणा सूत्रधार, डॉ पारुल मिश्रा, दीपक उपाध्याय, शिखा वार्ष्णेय, संजीव सेमवाल, विवेक राजभर तथा बी सी ए, बी बी ए तथा स्नातक पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
देहरादून ज़िले के विद्यालयों में कल अवकाश के आदेश