निर्भीक कलम
उत्तराखण्ड में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत STF और ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा कल देर रात्रि में की गई संयुक्त कार्यवाही में थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर राजू पुत्र रहमत अली (निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जनपद लखीमपुरखीरी, उ.प्र.) को 4 कुंतल 34 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त एक आयशर कैंटर वाहन (UK06CB4534) के जरिए झारखंड से मादक पदार्थ ला रहा था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अक्सर उत्तराखण्ड से झारखंड, उड़ीसा, बिहार आदि राज्यों में सामान ले जाता है और लौटते समय नशे की खेप लाता है। इस बार वह रुद्रपुर की एक प्लाई फैक्ट्री से एसी लेकर झारखंड गया था और वापसी में सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर लौट रहा था ताकि इसे ऊधमसिंहनगर क्षेत्र में ऊँचे दामों में बेचा जा सके।
इस संबंध में थाना पुलभट्टा पर FIR संख्या 52/2025, धारा 8/20/29/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरण
04 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध गांजा
आयशर कैंटर वाहन संख्या: UK06CB 4534
गिरफ्तार अभियुक्त
राजू अली पुत्र रहमत अली, उम्र 35 वर्ष
निवासी ग्राम बिलवा, थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
वांछित अभियुक्त:
सुरेश गुप्ता (पता की पुष्टि की जा रही है)
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने इस उपलब्धि की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही ड्रग्स के विरुद्ध हमारे अभियान को बल प्रदान करने वाली है और पुलिस की सतर्कता व प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
जनहित में सूचना
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां और सघन की जाएंगी। आम जन से अपील है कि नशा तस्करी व नशे से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में साझा करें।
इसके साथ ही नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना निम्न माध्यमों से भी दी जा सकती है:
एनसीबी पोर्टल (भारत सरकार): https://www.ncbmanas.gov.in/
टोल फ्री नंबर: 1933
एसटीएफ उत्तराखण्ड संपर्क: 0135-2656202 | 9412029536
More Stories
मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन दे रही है सरकार
सैटेलाइट पार्किंग, गोल्फ कार्ट व शटल सेवा, के साथ पर्यटकों के स्वागत को मसूरी है तैयार
भुजिया घाट के गदेरे में युवक की नहाने के दौरान मौत