April 19, 2025

निर्भीक कलम

सच कलम से

कप्तान अनन्य धस्माना के नेतृत्व में चैंपियन बना लैंसडाउन

निर्भीक कलम

26 दिसंबर 2024

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय खुशहाल सिंह रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024- 25 के* फाइनल मुकाबले में लैंसडाउन ने खिताब अपने नाम किया ।
* इसमें कुल आठ टीमों ने भाग लिया। मुकाबले में लैंसडाउन की टीम ने एरोली की टीम को 5 – 2 से हराकर जीत हासिल की ।आयोजन समिति ने विजेता लैंसडाउन की टीम को ट्रॉफी और 11000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 7100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निवर्तमान प्रधान ग्राम कांडी अनुज नेगी ने मैच का शुभारंभ किया। मंगलवार को भृगुखाल के मैदान में हुए फाइनल मुकाबले को लेकर क्षेत्र वासियों व आसपास के विद्यालय के बच्चों में खासा उत्साह नजर आया।
* फुटबॉल टीम में कप्तान *अनन्य धस्माना,* पंकज सजवाण, चेतन चौहान, आयुष मेहरा, तरुण खत्री, प्रियांशु गोस्वामी व अन्य खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करके लैंसडाउन का नाम रोशन किया।