September 21, 2025

निर्भीक कलम

सच कलम से

जिले में कुट्टू का आटा खाने से बीमार, पड़ने की घटना,

दोषी होलसेलर रिटेलपर पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज, स्टॉक सीज

निर्भीक कलम

डीएम की जनपदवासियों/नागरिकों से अपील एहतियात के तौर पर कुट्टू, सिंगाड़े का बाजार में मिलने वाले आटे का इस्तेमाल न करें

बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, जन की सेहत से खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नही जाएगाः डीएम

यदि हो सके तो स्वयं कुट्टू साबुत कुट्टू, सिंगाड़ा पिसवाकर इस्तेमाल करेंः डीएम

यदि कहीं किसी विक्रेता के सामग्री में मिलावट की जा रही है तो इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोलरूम न0 112, जिला आपदा परिचालन केन्द्र 01352626066, सम्बन्धित एसडीएम एवं सीओ को सूचित करें।

डीएम ने अस्पतालों में नियुक्त किए मजिस्ट्रेट

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन एवं महन्त इन्द्रेश अस्पताल में उपचारित किया जा रहा है। इन अस्पतालों में स्वास्थ्य उपचार हेतु भर्ती नागरिकों के बेहतर ईलाज, सुगम सुविधा एवं उपचार के दौरान उनका उनके परिजनों व अस्पताल प्रबन्धन के मध्य समन्वय इत्यादि हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त