September 21, 2025

निर्भीक कलम

सच कलम से

बाइक रपटने से घायल हुए युवक के लिये मददगार बना अल्मोड़ा पुलिस जवान

थाना सल्ट के जवान ने प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी कर चोटिल युवक को पहुंचाई तात्कालिक राहत

निर्भीक कलम

अल्मोड़ा : आज प्रातः सल्ट क्षेत्र में क्रोकोडाइल पॉइंट के पास बाइक सवार युवक अमित रावत निवासी कसार धुमाकोट बाइक रपटने से चोटिल हो गया था तभी ड्यूटी में तैनात थाना सल्ट के कानि0 अमरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। युवक के सिर व चेहरे पर चोटें आयी थी जिनसे रक्तस्राव हो रहा था, जवान द्वारा तत्काल घायल युवक का प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी आदि की गयी और पूछताछ में घायल युवक द्वारा बताया कि वह रामनगर की ओर जा रहा था।

तत्पश्चात् घायल युवक को उसके मित्र के साथ गन्त्वय को रवाना किया गया।
घायल युवक और उसके मित्र ने पुलिस जवान द्वारा दिखायी गई मानवता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।