थाना सल्ट के जवान ने प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी कर चोटिल युवक को पहुंचाई तात्कालिक राहत
निर्भीक कलम
अल्मोड़ा : आज प्रातः सल्ट क्षेत्र में क्रोकोडाइल पॉइंट के पास बाइक सवार युवक अमित रावत निवासी कसार धुमाकोट बाइक रपटने से चोटिल हो गया था तभी ड्यूटी में तैनात थाना सल्ट के कानि0 अमरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। युवक के सिर व चेहरे पर चोटें आयी थी जिनसे रक्तस्राव हो रहा था, जवान द्वारा तत्काल घायल युवक का प्राथमिक उपचार मरहम पट्टी आदि की गयी और पूछताछ में घायल युवक द्वारा बताया कि वह रामनगर की ओर जा रहा था।
तत्पश्चात् घायल युवक को उसके मित्र के साथ गन्त्वय को रवाना किया गया।
घायल युवक और उसके मित्र ने पुलिस जवान द्वारा दिखायी गई मानवता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
देहरादून ज़िले के विद्यालयों में कल अवकाश के आदेश