निर्भीक कलम
देहरादून: उत्तराखंड के शीर्ष फुटबॉल क्लब कॉर्बेट एफसी ने गुजरात में AIFF फुटसल क्लब चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। कॉर्बेट ने वडोदरा में स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में खेले गए रोमांचक फाइनल में हिमाचल प्रदेश के गोलाजो एफसी को हराया।
पिछले 24 वर्षों में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के किसी टूर्नामेंट में किसी भी सीनियर फुटबॉल टीम में उत्तराखंड की किसी भी टीम द्वारा जीता गया यह पहला खिताब है।
दूसरे हाफ के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं। अतिरिक्त समय में टूर्नामेंट के हीरो पीसी लालरुअत्संगा ने विजयी गोल करके उत्तराखंड के क्लब को यादगार खिताब दिलाया। अंतिम स्कोर कॉर्बेट एफसी के पक्ष में 3-2 रहा।
कॉर्बेट की जीत में पीसी लालरुअत्संगा ने दो और लालबियाकजुआला ने एक गोल किया। 17 गोल के साथ पीसी लालरुअत्संगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। गुजरात में इस बार एआईएफएफ फुटसल क्लब चैंपियनशिप में उन्नीस क्लबों ने हिस्सा लिया।
क्लब के संरक्षक रुद्रपुर के सुभाष अरोड़ा जो खुद भी अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे है का कहना है ये उत्तराखण्ड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस प्रतियोगिता में शामिल टीम और खिलाड़ी व्यवसायिक खिलाड़ी है और उनके साथ खेलकर विजयी होना उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नए अवसर उत्पन्न करेगा।
सुभाष के अनुसार ये फुटबॉल इंडोर स्टेडियम में लकड़ी के मैदान में खेली जाती है इसमें खिलाड़ी को अधिक शक्ति और स्किल की जरुरत पड़ती है इसमें जूते भी अलग होते है जैसे बैडमिंटन के खिलाड़ी पहनते है।
पिछले साल उत्तराखंड सूरत में राष्ट्रीय बीच फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा था। कांस्य पदक के मैच में उत्तराखंड को दिल्ली से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। संतोष ट्रॉफी में, उत्तराखंड 2013-14 में राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल चरण में पहुंच चुका है। लेकिन, उसके बाद पहाड़ी राज्य कोई प्रगति करने में विफल रहा।
कॉर्बेट एफसी रुद्रपुर से है और आई-लीग में खेलने वाला उत्तराखंड का पहला पेशेवर क्लब है। AIFF फुटसल क्लब चैंपियनशिप उत्तराखंड के क्लब का पहला बड़ा खिताब है।
More Stories
गंगधारा, एक अविरल प्रवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न राज्यपाल ने कहा इस प्रकार के मंथन और संवाद से समाज की चुनौतियों के स्थायी समाधान निकलेंगे
डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक,हफ्तों का विमर्श हुआ माइक्रोप्लान में तब्दील, किए गए विधिवत् आदेश
दून विश्वविद्यालय, में गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम आयोजित