December 23, 2024

निर्भीक कलम

सच कलम से

एसवीसी बैंक को तीन भिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित भारत रत्न सहकारिता सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया

निर्भीक कलम

देहरादून।

117 वर्षों की समृद्ध विरासत वाले एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने बड़े हर्ष के साथ घोषणा की है कि उन्हें प्रतिष्ठित भारत रत्न सहकारिता सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। यह एक वार्षिक पुरस्कार है जिसके जरिए भारतीय कोऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र में व्यक्तियों एवं संगठनों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।

एसवीसी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को निम्नलिखित सम्मानों से नवाज़ा गया हैः

बैस्ट चेयरपर्सन ऑफ द ईयरः एसवीसी बैंक के दूरदर्शी लीडर श्री दुर्गेश चंदावरकर अभूतपूर्व वृद्धि एवं सफलता के मार्ग पर बैंक को निरंतर आगे ले जा रहे हैं और इसके लिए उन्हें बैस्ट चेयरपर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया है।

बैस्ट वुमन लीडर ऑफ द ईयरः सुश्री अश्विनी विनेकर, महाप्रबंधक-एचआरएम, ऐडमिनिस्ट्रेशन, प्रोक्योरमेंट, प्रिमिसिस एंड डैवलपमेंट, को बैस्ट वुमन लीडर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया है।

बैस्ट साइबर सिक्युरिटी इनिशिएटिव ऑफ द ईयरः साइबर सुरक्षा हेतु एसवीसी बैंक की अटल प्रतिबद्धता और उसके अग्रसक्रिय उपाय संवेदनशील वित्तीय जानकारी एवं ग्राहक डाटा को सुरक्षित रखते हैं और इस पहलू पर किए गए बेहतरीन कार्यों की वजह से बैंक को बैस्ट साइबर सिक्युरिटी इनिशिएटिव ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री रवीन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा, ’’तीन भिन्न श्रेणियों में भारत रत्न सहकारिता सम्मान 2024 हासिल करना हमारे लिए गौरव और आभार का विषय है। ये पुरस्कार हमारे दृढ़ समर्पण के परिचायक हैं कि हम वित्तीय समावेशन, सस्टेनेबल विकास और समुदायों को सशक्त करने के काम में निरंतर जुटे हुए हैं।

बैस्ट चेयरपर्सन ऑफ द ईयर, बैस्ट वुमन लीडर ऑफ द ईयर, बैस्ट साइबर सिक्युरिटी इनिशिएटिव ऑफ द ईयर के सम्मान सुमनेश जोशी (उपमहानिदेशक, संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा प्रदान किए गए।

You may have missed