निर्भीक कलम
शिक्षा मंत्रालय तथा एनसीईआरटी द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत खटीमा ब्लॉक के कला उत्सव 2024 में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों में 6 श्रेणी में 15 विद्यालयों से 150 बच्चों ने विकसित भारत थीम से संबंधित शानदार प्रस्तुतियां पेश की। यह आयोजन सराफ पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल सुदर्शन लाल वर्मा, स्कूल प्रिंसिपल प्रकाश कुमार, टनकपुर महाविद्यालय के संगीतज्ञ डॉ पंकज उप्रेती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम प्रभारी निर्मल न्योलिया ने कला उत्सव के उद्देश्यों, कला शिक्षा को दूसरे विषयों से जोड़ने तथा विद्यार्थियों में सृजनात्मकता के विकास की जरूरत पर जोर दिया। मंच संचालन ममता राजपूत ने किया। ब्लॉक स्तरीय आयोजन में मो आमिर, पवन निकोलस, नैना डोरा, नीरज कापड़ी, दीपा नरियाल की अहम भूमिका रही। डा० पंकज उप्रेती की अध्यक्षता में डॉ महेंद्र प्रताप पांडे, डॉ हेमलता पाठक, श्रेया तिवारी नंदन सिंह पोखरिया ने मूल्यांकन में योगदान दिया। व्यक्तिगत विधाओं के अंतर्गत संगीत गायन एकल में गरिमा भट्ट, प्रिंस सिंह राणा, हर्षित नैनवाल चयनित हुए। दृश्य कला पेंटिंग में मुस्कान कुशवाह मुस्कान कश्यप, तथा मोनिका खनका की पेंटिंग चयनित हुई। मूर्ति कला में नैंसी गुप्ता, पायल राणा तथा सतनाम सिंह की कृतियों को चुना गया। नृत्य एकल में मनीषा उपाध्याय, श्रेया गौरव तथा केशव सिंह राणा अब्बल रहे। कहानी वाचन में प्रियंका जोशी, श्वेता & मानसी तथा महिमा जोशी चुनी गई। थियेटर एकल में रेनु ओझा का मोनो एक्ट सराहा गया। अवनद्य वाद्य एकल में नमन भट्ट, ललित सिंह कुंवर तथा हर्शि खरकवाल चयनित हुए। समूह गायन में एस एम एस दत्ता मेमो नोजगे पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, डाइनैस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी छिनकी द्वितीय व अल्केमिस्ट अकैडमी तृतीय स्थान पर रहे। अवनद्य वाद्य समूह में राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय की टीम चयनित हुई। समूह नृत्य में डाइनैस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी छिनकी प्रथम, एस एम एस दत्ता मेमो नोजगे पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे। थियेटर में डाइनैस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी छिनकी प्रथम, निर्मला इंटर कॉलेज नौसर द्वितीय तथा एस एम एस दत्ता मेमो नोजगे पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान रेनु उपाध्याय, नर सिंह, ललित जोशी गिरीश जोशी, ज्योति चंद, प्रकाश जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।
More Stories
गंगधारा, एक अविरल प्रवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न राज्यपाल ने कहा इस प्रकार के मंथन और संवाद से समाज की चुनौतियों के स्थायी समाधान निकलेंगे
डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक,हफ्तों का विमर्श हुआ माइक्रोप्लान में तब्दील, किए गए विधिवत् आदेश
दून विश्वविद्यालय, में गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम आयोजित