निर्भीक कलम
आज रविवार को वायु स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में वीर बाला तीलू रौतेली बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बाल भारती स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया जिसमें कोटद्वार नगर की शीर्ष 10 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय स्टेडियम कोटद्वार के वॉलीबाल कोच विक्रम सिंह नेगी जी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच बाल भारती स्कूल एवं बलूनी के मध्य खेला गया जिसमें बलूनी ने बल भारती स्कूल को 21- 19 21- 19 से परास्त किया।
दूसरा मैच नवयुग स्कूल एवं महर्षि विद्या मंदिर के मध्य खेला गया जिसमें नवयुग ने महर्षि विद्या मंदिर को 21-16,21-19 से परास्त किया, तीसरा मैच मालिनी क्लब एवं मदरलैंड स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें मालिनी क्लब ने मदरलैंड को 21-13, 21-15 से परास्त किया।
सेमी फाइनल में नवयुग- ए , बलूनी, मालिनी क्लब, नवयुग- बी सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई थी।
निर्णायक की भूमिका में शिवानी रावत नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर , राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रियंक बिष्ट एवं हेमंत रावत द्वारा निभाई गई । इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश भट्ट, उपाध्यक्ष परीक्षित रावत, दीपक सिंह बिष्ट, सचिव सतीश मौर्य, एवं सदस्य सिद्धार्थ रावत रविंद्र भारद्वाज भास्कर नेगी आदि उपस्थित थे।फाइनल मुकाबला नवयुग़ एवं मालिनी क्लब के मध्य खेला गया जिसमें नवयुग ने मालिनी क्लब को सीधे सेटों में। 21-18, 21- 19 से प्रस्त कर ट्रॉफी अपने नाम की l
सर्वोच्च खिलाड़ी का पुरस्कार शिक्षक रविंद्र भारद्वाज के द्वारा इशिता (नवयुग), उदयमान खिलाड़ी का पुरस्कार 11 वर्षीय बालिका कुमकुम (मालिनी क्लब) को प्रदान किया गया उपविजेता टीम को शिक्षक संतोष ध्यानी एवं राकेश ध्यानी के द्वारा दिया गया मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिमा बुदाकोटी एवं आयोजक सचिव सतीश मौर्या ने विजेता टीम को मेडल एवं ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया |
More Stories
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
देहरादून ज़िले के विद्यालयों में कल अवकाश के आदेश