निर्भीक कलम
कोटद्वार।विकासखंड रिखणीखाल के ग्राम कोटा से सोमवार रक्षाबंधन के देर शाम लगभग 7 बजे घर से 5 वर्षीय बालक आदित्य को गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों के चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित होकर सर्च अभियान चलाने लगे।वही प्रशासन को सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत राजस्व प्रदेश प्रशासन मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रहा है।
जानकारी के अनुसार कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ है। रक्षाबंधन पर्व पर वह सोमवार सुबह अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई। दिनभर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ उन्होंने उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया। देर शाम करीब सात बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने लैंसडौन की तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी। उन्होंने रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना करवाया। देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग बच्चे की तलाश में जुट गए।
लेकिन अभी तक बालक नहीं मिल पाया है। सर्च अभियान अभी भी जारी है।
More Stories
गंगधारा, एक अविरल प्रवाह कार्यक्रम हुआ संपन्न राज्यपाल ने कहा इस प्रकार के मंथन और संवाद से समाज की चुनौतियों के स्थायी समाधान निकलेंगे
डीएम एससपी का बुलेट भ्रमण, साबित हो रहा है सार्थक,हफ्तों का विमर्श हुआ माइक्रोप्लान में तब्दील, किए गए विधिवत् आदेश
दून विश्वविद्यालय, में गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम आयोजित