December 23, 2024

निर्भीक कलम

सच कलम से

हरिद्वार में बस हादसा पुल से नीचे गिरी रोडवेज बस कई यात्री घायल

 

निर्भीक कलम

हरिद्वार: हरिद्वार में आज शाम 6 बजे के करीब मुरादाबाद रोडवेज डिपो की एक बस हर की पौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई.
हरिद्वार से देहरादून जा रही यह बस दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में गिरी है.
इस हादसे में करीब 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं वहीं कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुरादाबाद रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलटकर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल होने की खबर है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की वजह से बस ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार यातायात प्रभारी जगदीश रावत सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे उनके साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इस हादसे के वक्त बस में तकरीबन 35 यात्री सवार थे. इस हादसे को लेकर एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये बस मुरादाबाद से देहरादून के लिए जा रही थी, ये पुल के पास अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई।

एसपी सिटी ने बताया कि इस बस में यात्री भी सवार थे. इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर फोर्स पहुंच गई. वहीं साथ ही सिविल पुलिस और फायर टीम भी मौके पर पहुंची. क्योंकि बस नीचे पलट गई थी तो किसी प्रकार की कोई अप्रत्याशित घटना न घटे इसलिए प्रीकॉशन के तौर पर फायर टीम भी पहुंच गई थी. फोर्स और अन्य लोगों के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और जो घायल यात्री हैं उनको हॉस्पिटल भेजा गया है उनका इलाज वहां पर चल रहा है. वीआईपी घाट के पास बने पुल पर ये घटना हुई है. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक अवरुद्ध हुआ था, लेकिन तत्काल सुचारु रुप से ट्रैफिक का संचालन शुरु कर दिया गया है।

इस हादसे में घायल यात्री रवि चौहान ने बताया कि मैं बस में हरिद्वार आईएसबीटी से बैठा था और देहरादून के लिए जा रहा था. वहां पर पुल पड़ता है जहां पर रेलिंग थी और रेलिंग से बस टकराई है. आगे कोई वाहन भी नहीं था रोड बिल्कुल खाली था, बस भी स्पीड में थी और उसने स्पीड कम नहीं की. गाड़ी राइट साइड की ओर जाती रही, ड्राइवर ने लेफ्ट साइड को नहीं लिया, अगर लेफ्ट साइड को ले लेता तो इस हादसे से बच जाते।

वहीं अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि शुरुआत में पुलिस वाले हमारे पास 5-6 लोगों को लेकर आए थे, लेकिन लगातार हमारे पास घायल आ रहे हैं. हमारे पास लगभग 25 से 30 लोग यहां आ चुके हैं, जिनमें से 8-10 लोगों की गंभीर चोटें हैं, कुछ लोगों की हड्डी भी टूटी है. एक महिला की रीड की हड्डी में फ्रेक्चर डिटेक्ट हुआ है, जिसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।

You may have missed